भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रन से जीत लिया है। गुरुवार (28 दिसंबर) को मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 131 रन पर ऑलआउट हो गई।
सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहली पारी में 163 रन की बढ़त मिली थी। भारत दूसरी पारी में 131 रन पर ऑलआउट हो गया। भारत के लिए दूसरी पारी में कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। शुभमन गिल ने 26 रन बनाए। इन दोनों के अलावा भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। श्रेयस अय्यर छह, यशस्वी जायसवाल पांच, केएल राहुल चार, मोहम्मद सिराज चार और शार्दुल ठाकुर दो रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन खाता नहीं खोल पाए। प्रसिद्ध कृष्णा खाता खोले बगैर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए बर्गर ने चार, मार्को यानसेन ने तीन और कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए। दूसरी पारी में भारत को 10वां झटका विराट कोहली के रूप में लगा। उन्होंने मार्को यानसेन की गेंद पर सामने की ओर शानदार शॉट लगाया, लेकिन कगिसो रबाडा ने दौड़ते हुए बेहतरीन कैच ले लिया।
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हार गई है। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम का पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया। अब तीन जनवरी से केपटाउन में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजर उस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने पर होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



