IND vs SA टेस्ट सीरीज : दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से जीती सीरीज, दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 408 रन से हराया

0
93
IND vs SA टेस्ट सीरीज : दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से जीती सीरीज, दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 408 रन से हराया
Image Source : @ProteasMenCSA

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 408 रन से करारी शिकस्त दी। यह दक्षिण अफ्रीका की 2018 में जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 492 रनों के अंतर से मिली जीत के बाद दूसरी सबसे बड़ी जीत है। दक्षिण अफ्रीका ने 25 साल पुराना इतिहास भारत में दोहराया है। गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वो हुआ जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। टीम इंडिया, जिसे अपने घरेलू मैदान पर सबसे मजबूत टीम माना जाता है। वह दक्षिण अफ्रीका के सामने पूरी तरह बिखर गई। दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 408 रन से करारी हार मिली और इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप के साथ दक्षिण अफ्रीका ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने भारत का सबसे बड़ा गुरूर तोड़ते हुए वहीं कारनामा किया जो उन्होंने 25 साल पहले किया था। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका पहली ऐसी टीम बन गई है, जिन्होंने दो बार भारत को घर में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले 1999-2000 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच का नतीजा खेल के आखिरी और पांचवें दिन आया। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 489 रन पर ऑलआउट हुई। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सेनुरन मुथुसामी ने 206 गेंदों पर 109 रन ठोके, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। ये उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक रहा। उनके अलावा मार्को यानसेन ने 93 रन बनाए थे। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, जबकि जडेजा-बुमराह और सिराज को दो-दो सफलता मिली।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके जवाब में टीम इंडिया 201 रन पर ऑलआउट हुई। भारत की पहली पारी में सिर्फ यशस्वी जायसवाल ही 50+ रन बना सके। यशस्वी ने 58 रन की पारी खेली। उनरे अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाए। सुंदर ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 72 रन जोड़े, जिसके चलते भारत थोड़ा सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को यानसेन ने 6 विकेट लिए और साइमन हार्मर को तीन सफलता मिली। पहली पारी के हिसाब से दक्षिण अफ्रीका को 288 रन की लीड मिली और उन्होंने फॉलोऑन का फैसला नहीं किया।  दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 260 रन बनाकर पारी घोषित की और इस तरह भारत को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 549 रन का टारगेट मिला।  लेकिन मार्को यानसेन और साइमन हार्मर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को दूसरी पारी में 140 रन पर समेट दिया और 408 रन से जीत दर्ज की। यह भारत का ओवरऑल टेस्ट में और घर पर रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार है। इससे पहले टीम इंडिया को 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में 342 रन से हराया था। इतना ही नहीं ये 13 महीने के अंदर घर पर भारत को दूसरी बार किसी टीम ने टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले अक्टूबर-नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी यह हार शर्मनाक है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here