भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज के बाद अब समय वनडे और टेस्ट सीरीज का हो चला है। भारतीय टीम वनडे सीरीज का पहला मैच केएल राहुल की कप्तानी में 17 दिसंबर को खेलेगी। वहीं वनडे सीरीज के ठीक बाद 26 दिसंबर से खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए हैं। इसी बीच वनडे सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी आगामी सीरीज में होने वाले मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वनडे टीम का हिस्सा रहने वाले दीपक चाहर ने अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं टेस्ट स्कॉव्ड का हिस्सा रहने वाले मोहम्मद शमी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। दीपक ने फैमिली में मेडिकल समस्या के चलते वनडे सीरीज से अपना नाम वापस लिया है। सिलेक्शन कमेटी ने दीपक की जगह आकाश दीप को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है। वहीं शमी को लेकर पहले ही साफ कर दिया गया था कि उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।
मीडिया की माने तो बीसीसीआई ने यह भी बताया कि श्रेयस अय्यर आखिरी दो वनडे मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। 17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में पहले वनडे के समापन के बाद अय्यर टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए टेस्ट टीम में शामिल होंगे। वह दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। अय्यर इंटर-स्क्वाड गेम में हिस्सा लेंगे।
भारत की अपडेटेड वनडे टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (सिर्फ पहले वनडे के लिए), केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।
बीसीसीआई ने अपडेट में आगे बताया कि भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत बैटिंग कोच विक्रम राठौर, बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप टेस्ट स्कॉव्ड के साथ जुड़ जाएंगे और इंट्रा स्कॉव्ड और टेस्ट सीरीज की तैयारियां देखेंगे। वनडे टीम को इंडिया ‘ए’ का कोचिंग स्टाफ असिस्ट करेगा। इंडिया ए के कोचिंग स्टाफ में बैटिंग कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच राजीव दत्ता और फील्डिंग कोच अजय रात्रा होंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें