महिला क्रिकेट में भारत ने श्रीलंका को तीसरे एक दिवसीय मुकाबले में 39 रनों से हराया और साथ ही 3 मैचों की श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए और श्रीलंका को 256 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 88 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली। साथ ही पूजा वस्त्राकर (56* रन) और शेफाली वर्मा (49 रन) ने भी उल्लेखनीय पारी खेली।
जवाब में श्रीलंका की टीम 216 रनों पर ऑलआउट हो गयी और मैच को 39 रनों के अंतर से हार गयी। भारतीय टीम के लिए गेंदबाज़ी में राजेश्वरी गायकवाड़ ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, मेघना सिंह और पूजा वस्त्राकर को 2-2 सफलता प्राप्त हुई। साथ ही दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल को 1-1 सफलता प्राप्त हुई।
हरमनप्रीत कौर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
Image Source : Twitter @ICC