IND vs SL ODI सीरीज: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच आज

0
55
IND vs SL ODI सीरीज: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच आज
Image Source : Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20I सीरीज 3-0 से जीतने के बाद अब भारत अपने अगले मिशन की ओर बढ़ चुका है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2 अगस्त यानी आज श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी। टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस सीरीज के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी करेंगे। उनके अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी काफी लंबे समय बाद 50 ओवर फॉर्मेट खेलेंगे। वहीं, टी20I सीरीज में मिली करारी हार के बाद श्रीलंकाई टीम की निगाहें वनडे सीरीज को जीतने पर होगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत बनाम श्रीलंका का पहला वनडे मैच 2 अगस्त यानी गुरुवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल या तेलगू) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 SD और HD में देखा जा सकता है।

वनडे सीरीज में भारत-श्रीलंका के स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।

श्रीलंकाई टीम: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालगे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here