मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद दुनिथ वेलालागे की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने भारत को तीसरे वनडे मुकाबले में 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। 1997 के बाद पहली बार है जब भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली है। श्रीलंका ने इससे पहले अंतिम बार 1997 में अर्जुन राणातुंगा की कप्तानी में भारत को 3-0 से हराया था। तब से लगातार 11 बार भारत ने वनडे सीरीज अपने नाम की थी, लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार नहीं रख सकी और उसे 27 साल बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज गंवानी पड़ी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। भारत को सीरीज बराबर करने के लिए 249 रन बनाने थे। श्रीलंका की तरफ से अविष्का फर्नांडो ने 96 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 59 रन का योगदान दिया। निसांका ने 45 रन बनाए। भारत की तरफ से रियान पराग ने 3 विकेट लिए। श्रीलंका के 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 26.1 ओवर में 138 रन बनाकर सिमट गई। भारत के मात्र चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार सके। कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन, कोहली ने 20 रन, रियान पराग ने 15 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 30 रन बनाए। श्रीलंका के लिए डुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट चटकाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें