मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज यानी 27 जुलाई, शनिवार से होगी। भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए मौजूद है। इस दौरे के जरिए भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी मैदान पर वापस लौटेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मुकाबला 27 जुलाई, शनिवार को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के तीनों ही मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में ही होंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में टीम इंडिया ने 19 में जीत दर्ज की, जबकि श्रीलंका सिर्फ 9 जीत ही अपने नाम कर सकी है। वहीं दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रियान पराग, खलील अहमद, शिवम दुबे।
टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना,बिनुरा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, असिथा फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, चामिंडु विक्रमसिंघे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें