भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में वनडे सीरीज का खेला गया पहला मुकाबला भारत ने पांच विकेट से जीत लिया। भारत की इस जीत में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का योगदान रहा। कुलदीप ने चार विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। जबकि जडेजा ने भी तीन विकेट लिए। इस मैच में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। कुलदीप और जडेजा की जोड़ी भारत की पहली बाएं हाथ की स्पिन जोड़ी बन गई है, जिसने वनडे मैच में 7 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है। जडेजा और कुलदीप ने मिलकर नौ ओवर में 43 रन देकर वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #IndvsWI #WIvsInd #RavindraJadeja #KuldeepYadav #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें