भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच आज खेला जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें आज बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में भिड़ेंगी। टीम इंडिया टेस्ट सीरीज की तरह वनडे सीरीज में भी विजयी शुरुआत करना चाहेगी। वहीं मेज़बान टीम की नजरें भी जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करने पर रहेंगी।
मीडिया सूत्रों की माने तो, भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच का टीवी पर प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा। वहीं इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और फैनकोड एप पर होगी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारतीय टाइमिंग के अनुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन– रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और उमरान मलिक।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन– ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओशाने थॉमस, अल्जारी जोसेफ, केविन सिंकलेयर और यानिक कैरियह।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें