IND vs ZIM T20I सीरीज: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला मैच आज

0
76
IND vs ZIM T20I सीरीज: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला मैच आज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 06 जुलाई, शनिवार को खेला जाएगा। यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के बाद मेन इन ब्लू की पहली सीरीज है। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे से हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस टीम का नेतृत्व शुभमन गिल करेंगे। यह उनका भारत की कप्तानी का डेब्यू भी है। आज जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 में कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी कर सकते हैं, जिसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग और हर्षित राणा शामिल हैं। तीनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में शानदार खेल दिखाया था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत के जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल, तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 (अंग्रेजी) पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग सोनी लिव एक पर उपलब्‍ध रहेगी।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग,  जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, खलील अहमद, हार्षित राणा, रवि बिश्नोई।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here