IND-W vs AUS-W वनडे सीरीज : भारत ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराया

0
128
IND-W vs AUS-W वनडे सीरीज : भारत ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 102 रन से हराकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम वनडे में रन के अंतर से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बनी। भारत ने इंग्‍लैंड का 52 साल पुराना रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया। बता दें कि मुल्‍लांपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और स्‍मृति मंधाना (117) के शतक के दम पर 292 रन बनाए। भारतीय पारी 49.5 ओवर में ऑलआउट हुई। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 190 रन पर ढेर हो गई।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया के लगातार 13 वनडे मैच जीतने के सिलसिले पर रोक लगी। भारतीय टीम ने 18 साल बाद घरेलू मैदान पर ऑस्‍ट्रेलिया को वनडे मैच में मात दी। भारत ने फरवरी 2007 में ऑस्‍ट्रेलिया को चेपॉक स्‍टेडियम में आखिरी बार वनडे मैच में हराया था। भारतीय टीम ने 2017 वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को 14 मैचों में दूसरी बार मात दी। इससे पहले 2021 में भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को 2 विकेट से पटखनी दी थी। भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका ओपनर स्‍मृति मंधाना की रही, जिन्‍होंने अपना 12 वनडे और 15वां अंतरराष्‍ट्रीय शतक जमाया। बता दें कि मंधाना के 12 वनडे शतकों में से 10 में भारतीय टीम को जीत मिली। इससे पहले 2016 और 2024 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उन्‍होंने दो वनडे शतक जमाए और तब भारत को शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here