महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है। ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मुकाबला 6 विकेट से जीता था। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम निश्चित रूप से जीत की लय बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी। वही, दूसरी ओर भारतीय महिला टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करने की कोशिश करेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, अमनजोत कौर, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: फोबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें