मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेंस के साथ-साथ भारतीय विमंस क्रिकेट टीम भी इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच इन दिनों 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 97 रन से शिकस्त दी थी। स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में तूफानी शतक लगाया था। मंधाना इस मुकाबले में कप्तानी भी कर रही थीं। अब सीरीज के दूसरे टी20 में जहां मेजबान इंग्लैंड की कोशिश वापसी पर होगी तो वहीं भारतीय टीम लगातार दूसरा मैच जीतकर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा T20I मैच 1 जुलाई, मंगलवार को खेला जाएगा। यह मैच काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस रात 10:30 बजे होगा। सीरीज का पहला मुकाबला शाम 7 बजे शुरू हुआ था। भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच दूसरा T20I मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। साथ ही मैच SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें