मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार को द ओवल में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का लक्ष्य पहली बार इंग्लैंड को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मात देने का होगा। टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबलों में धमाकदेार प्रदर्शन किया और नॉटिंघम व ब्रिस्टल में खेले गए मुकाबलों को क्रमश: 97 रन व 24 रन से अपने नाम किया। 2006 में भारत ने डर्बी में इंग्लैंड को एकमात्र मैच में मात दी थी। इसके बाद से भारतीय टीम घर या विदेश कही भी इंग्लैंड को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मात देने में नाकाम रही। भारत की तरफ से पहले मैच में स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने बल्ले से कमाल बिखेरा। फिर दूसरे टी20 में अमनजोत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने अर्धशतक जड़कर फॉर्म में होने के सबूत पेश किए। वहीं, इंग्लैंड की कोशिश सीरीज में वापसी की होगी। मेजबान टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति का होगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीसरा T20I मैच 4 जुलाई, शुक्रवार को खेला जाएगा। यह मैच द ओवल में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगा। वहीं टॉस रात 10:35 बजे होगा। भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीसरा T20I मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। साथ ही मैच SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें