मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। बिस्टन में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 182 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। इस तरह हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 24 रन से मैच अपने नाम किया। इस मैच में भारत के लिए जेमिमा और अमनजोत ने 63-63 रन की पारियां खेली और भारत को रिकॉर्डतोड़ जीत दिलाई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ इंग्लैंड टीम की कप्तान नैट सिवर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 न बनाए। टीम के दोनों ओपनर्स सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज ने टीम की पारी को संभाला और 41 गेंदों पर 63 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटी। जेमिमा के अलावा अमनजोत कौर ने 40 गेंदों पर 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं, आखिरी ओवरों में स्टार विकेट कीपर ऋचा घोष नेतेज तर्रार 32 रन बनाकर टीम इंडिया को 181 रनों का स्कोर बनाने में मदद की। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। इंग्लैंड की टीम के दोनों ओपनर्स 1-1 रन बनाकर चलते बने। कप्तान नैट के बल्ले से महज 13 रन ही निकले। टैमी ब्यूमोंट ने 35 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वह रन आउट होकर लौटी। उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड की जीत की आस टूट गई थी। इस तरह इंग्लैंड ने 20 ओवरों में सिर्फ 157 रन बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 24 रन से जीत लिया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20I इतिहास में पहली बार ब्रिस्टन के मैदान पर जीत हासिल की। ये पहली बार रहा कि इंग्लैंड महिला टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में दो मैच गंवाए। इससे पहले उन्होंने सात द्विपक्षीय पांच मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें से तीन में 5-0 की क्लीन-स्वीप और तीन में 4-1 की जीत दर्ज की थी, जबकि न्यूजीलैंड में 2012 की सीरीज 4-0 से उनके नाम रहा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें