हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम शनिवार (19 जुलाई) को पांच मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में नैट सिवर-ब्रंट की इंग्लैंड महिला टीम से भिड़ेगी। यह मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। हाल ही में भारतीय पुरुष टीम को इंग्लैंड के हाथों दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा था। महज 22 रनों से टीम को मैच में हार मिली। भारतीय महिला टीम ने सीरीज का पहला वनडे जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे में जीत हासिल करने पर वे सीरीज अपने नाम कर लेंगी।
इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में शनिवार, 19 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरा वनडे भारतीय समय के अनुसार दिन में 3:30 बजे से शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधे घंटे पहले यानी 3:00 बजे होगा। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
भारत : प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरनी, क्रांति गौड़।
इंग्लैंड : टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एम्मा लैम्ब, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, लॉरेन, लॉरेन बेल।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें