IND-W vs ENG-W वनडे सीरीज : भारत ने 2-1 से जीती सीरीज, तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 13 रन से हराया

0
39
IND-W vs ENG-W वनडे सीरीज : भारत ने 2-1 से जीती सीरीज, तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 13 रन से हराया
Image Source : @BCCIWomen

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरमनप्रीत कौर (102) और क्रांति गौड़ (6 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को इंग्‍लैंड को तीसरे व अंतिम वनडे में 13 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। चेस्‍टर ली स्‍ट्रीट में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 318 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 49.5 ओवर में 305 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर को प्‍लेयर ऑफ द मैच और प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। 319 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड की शुरुआत क्रांति गौड़ ने बिगाड़ी। गौड़ ने दोनों ओपनर्स एमी जोंस (4) और टैमी बियूमोंट (2) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद एमा लैंब (68) और कप्‍तान नाट सिवर ब्रंट (98) ने पारी को संभाला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की। मैच इंग्‍लैंड के पक्ष में जाता दिख रहा था कि तभी श्री चरणी ने लैंड को बोल्‍ड कर दिया। एमा ने 81 गेंदों में 5 चौके की मदद से 68 रन बनाए। यहां से कप्‍तान का साथ निभाने सोफिया डंकली (34) आईं। ब्रंट अपने शतक से दो रन थी जब दीप्ति शर्मा ने उनका कैच विकेटकीपर ऋचा घोष को दिलाकर मैच में भारत की वापसी करा दी। ब्रंट ने 105 गेंदों में 11 चौके की मदद से 98 रन बनाए। इसके बाद सोफिया डंकली रन आउट हुईं। क्रांति गौड़ ने इंग्‍लैंड के निचलेक्रम को समेटने का काम किया। उन्‍होंने एलिस डेविडसन रिचर्ड्स (44), चार्ली डीन (21), लॉरेन फाइलर और लॉरेन बेल का शिकार किया। भारत की तरफ से क्रांति गौड़ ने 9.5 ओवर में एक मेडन सहित 52 रन देकर छह विकेट झटके। श्री चरणी को दो विकेट मिले। दीप्ति शर्मा के खाते में एक विकेट आया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले प्रतीका रावल (26) और स्‍मृति मंधाना (45) ने 64 रन की साझेदारी करके भारत को दमदार शुरुआत दिलाई। चार्ली डीन ने रावल को विकेटकीपर जोंस के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। जल्‍द ही एक्‍लेस्‍टोन ने मंधाना को डंकली के हाथों कैच आउट कराया। फिर हरलीन देओल (45) और कप्‍तान हरमनप्रीत कौर (102) ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी करके भारत को 150 रन के पार पहुंचाया। लॉरेन बेल ने देओल को आउट करके भारत को तीसरा झटका दिया। फिर हरमनप्रीत को जेमिमा रॉड्रिग्‍ज (50) का साथ मिला। हरमनप्रीत और रॉड्रिग्‍ज के शॉट्स का इंग्‍लैंड के पास कोई जवाब नहीं था। दोनों ने शानदार गैप्‍स खोजकर गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। दोनों के बीच रनिंग बिटविन द विकेट का तालमेल भी शानदार रहा। कौर ने 13 पारियों के बाद 50 या ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया। वो इंग्‍लैंड में तीन वनडे शतक जमाने वाली पहली विदेशी बल्‍लेबाज बनी। कौर ने अपने वनडे करियर का सातवां शतक जड़ा। अर्धशतक पूरा करने के बाद रॉड्रिग्‍ज पवेलियन लौटी और फिर ऋचा घोष ने तेजतर्रार नाबाद 38 रन बनाए। इस बीच हरमनप्रीत कौर पवेलियन लौटी। उन्‍हें स्मिथ ने आउट किया। कौर ने 84 गेंदों में 14 चौके की मदद से 102 रन बनाए। जेमिमा ने 45 गेंदों में सात चौके की मदद से 50 रन बनाए। ऋचा घोष ने 18 गेंदों में तीन चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। याद दिला दें कि भारत ने वनडे सीरीज से पहले पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में इंग्‍लैंड को 3-2 से धूल चटाई थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here