महिला क्रिकेट में आज भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, इस रोमांचक मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना के नेतृत्व में भारत सीरीज की मजबूत शुरुआत करना चाहेगा। भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के अलावा एक टेस्ट मैच सीरीज भी खेलनी है। टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई भारतीय महिला टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं, जिसमें साल की शुरुआत में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली कुछ सीनियर खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी की गई है, जिसमें कुछ युवा प्लेयर्स को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। अगले साल बांग्लादेश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए तैयारियों के नजरिए से भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें