महिला क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। ज्ञात हो कि सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 38 रनों से हराया था। तीन मैचों की टी20 सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करना चाहेगी। वहीं, मेहमान इंग्लैंड टीम की नजरें लगातार दूसरी जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर लगी हुई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2006 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीती है और अगर उसे सीरीज में जीत हासिल करनी है तो अगले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करना होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #INDvsENG #ENGvsIND
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें