मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेमिमा रोड्रिग्स के शतक और स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल की फिफ्टी के चलते भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड महिला टीम को 116 रन से रौंदा। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 370 रन बनाए। यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत का हाइएस्ट स्कोर है। जवाब में आयरलैंड टीम 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 254 रन ही बना पाई। सीरीज का आखिरी वनडे 15 जनवरी को खेला जाएगा। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने भारत को धांसू शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े। 19वें ओवर में कप्तान मंधाना कैच आउट हुईं। उन्होंने 54 गेंदों पर 73 रन ठोके। अगली ही गेंद पर रावल LBW आउट हुईं। उन्होंने 61 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। इसके बाद हरलीन देयोल और जेमिमा रोड्रिग्स ने तीसरे विकेट के लिए 183 रन की पार्टनरशिप की। 48वें ओवर में हरलीन पवेलियन लौटीं। उन्होंने 84 गेंदों का सामना किया और 89 रन बनाए। अगले ओवर में ऋचा घोष अपना विकेट गंवा बैठीं। उन्होंने 5 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। 50वें ओवर में जेमिमा रोड्रिग्स बोल्ड हुईं। उन्होंने 91 गेंदों पर 102 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए। तेजल हसब्निस और सयाली सतघरे 2-2 रन बनाकर नाबाद रहीं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 371 का टारगेट चेज करने उतरी आयरलैंड को औसत शुरुआत मिली। कप्तान गैबी लुईस ने 19 गेंदों पर 12 रन बनाए। दूसरी सलामी बल्लेबाज सारा फोर्ब्स ने 63 गेंदों पर 38 रन बनाए। ओर्ला प्रेंडरगैस्ट 13 गेंदों पर 3 रन ही बना सकीं। इसके बाद कूल्टर रेली बोल्ड हुईं। उन्होंने 113 गेंदों का सामना किया और 80 रन बनाए। इसके बाद लॉरा डेलानी ने 37 रन, अर्लीन केली ने 19 रन और एवा कैनिंग ने 11 रन की पारी खेली। लीह पॉल 27 और जॉर्जीना डेम्पसी 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 और प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट चटकाए। तितास साधु और सयाली सतघरे के खाते में 1-1 विकेट आया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें