मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के करो या मरो के मैच में बारिश ने बाधा डाल दी। इससे पहले, शुक्रवार को पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत को 12 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी। तीन मैचों की सीरीज का अंतिम मैच मंगलवार को यहीं पर खेला जाएगा। मैच के रद्द होने से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दूसरे टी-20 मैच की पहली पारी में 177 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। तेजमिन ब्रिट्स के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत के विरुद्ध रविवार को यहां 6 विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जिसके बाद भारतीय टीम पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडराने लगा है। दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम भारत दौरे पर है और दोनों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 07 जुलाई, रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना था। एक पारी हो जाने के बाद बारिश ने ऐसा दखल दिया कि दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका। दक्षिण अफ्रीका ने मैच में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बोर्ड पर लगाए। पहली पारी खत्म होने के बाद बारिश ने दस्तक दी। बारिश के चलते मुकाबला दोबारा शुरू ही नहीं हो सका। बारिश को मद्दे नज़र रखते हुए मैच को रद्द कर दिया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें