मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की और इसके बाद एकमात्र टेस्ट मैच भी भारतीय टीम ने अपने नाम किया। अब भारतीय महिला टीम की नजरें आगामी टी20I सीरीज को जीतने पर है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज का आगाज 5 जुलाई यानी आज से हो रहा है। सीरीज का पहला टी20 मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच पहला टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 एचडी टीवी चैनल पर देखा जा सकता है। इसके अलावा पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती हैं।
दोनों टीमों की स्क्वाड –
भारतीय महिला टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , सजाना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम- लउरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, सिनालो जाफ्ता, मारिजाने काप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुनी लुस, एलिज़-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायोन।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें