मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय महिला टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच रविवार यानी कि आज चेन्नई में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा और अगर टीम को इस सीरीज में बने रहना है तो उसे बल्लेबाजी और फील्डिंग में सुधार करना होगा। भारत को शुक्रवार को हुए पहले मैच में कैच छूटने और बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा जिससे टीम दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट पर 189 रन के जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 177 रन ही बना सकी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच दूसरा टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 एचडी टीवी चैनल पर देखा जा सकता है। इसके अलावा दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती हैं।
दोनों टीमों की स्क्वाड –
भारतीय महिला टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , सजाना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम- लउरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, सिनालो जाफ्ता, मारिजाने काप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सुनी लुस, एलिज़-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायोन।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें