मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 26 दिसंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 2-0 से आगे है और उसकी निगाहें तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होंगी। मैच के लिए भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा को मिल सकती है। ये दोनों ही प्लेयर्स विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देती हैं। शेफाली ने दूसरे टी20 मैच में 34 गेंदों में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और टीम को अपने दम पर मैच जिताया था। तीसरे नंबर पर जेमिमा रोड्रिगेज को चांस मिल सकता है। उन्होंने पहले टी20 मैच में दमदार अर्धशतक ठोका था और 69 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर उतर सकती हैं। वहीं विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋचा घोष को सौंपी जा सकती है और उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। अमनजोत कौर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से दीप्ति शर्मा दूसरे टी20 मैच में नहीं खेल पाई थीं। अब तीसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि वह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में भी ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। वह दमदार गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी में माहिर हैं। गेंदबाजी आक्रमण में अरुंधति रेड्डी, क्रांती गौड़, श्री चरणी और स्नेह राणा को चांस मिल सकता है। इन प्लेयर्स ने पहले दो टी20 मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है और श्रीलंकाई टीम को बड़े स्कोर नहीं बनाने दिए हैं।
भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, रिचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।
श्रीलंका टीम : चामरी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, विष्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मदुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेववंडी, मल्की मदारा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



