मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडिया ओपन बैडमिंटन के तीसरे दिन गुरुवार को स्टार शटलर पीवी सिंधू, सात्विकसाईंराज रेंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी और किरण जार्ज ने भारतीय आशाओं को जीवित रखा। सिंधू, किरण और सात्विक-चिराग ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। महिला सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने 46 मिनट चले मुकाबले में जापान की शुइजू मनामी को 21- 15, 21-13 से मात देकर अंतिम आठ में जगह बनाई, जहां उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मर्सिका तुनजुंग से होगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंधू ने शानदार स्मैश शॉट्स की बदौलत जापानी प्रतिद्वंद्वी पर 11-6 की बढ़त ले ली। शुइजू ने सिंधू को नेट पर फंसाया और स्कोर 11-13 कर दिया, लेकिन सिंधू ने वापसी की और 21-15 से गेम अपने नाम किया। दूसरा गेम जीतने के लिए सिंधू को ज्यादा मुश्किल नहीं हुई और उन्होंने 21-13 से गेम और मैच अपने नाम किया। अन्य मुकाबले में भारत की अनुपमा उपाध्याय को जापान को तोकोमा मियाजाकी ने 21- 6, 21- 9 से मात दी। दो साल पहले खिताब जीतने वाले सात्विक-चिराग ने केन्या मित्सुहासी और हीरोकी ओकमूरा के विरुद्ध पहला गेम गंवाने के बावजूद जबरदस्त वापसी करते हुए 22-20, 21-14, 21- 16 से पराजित कर अंतिम आठ में जगह बनाई। वहीं, पुरुष सिंगल्स में बुधवार को मिली निराशा को दूर करते हुए किरण जॉर्ज ने फ्रांस के एलेक्स लिनियर को सीधे गेम में 22-20, 21- 13 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जॉर्ज क्वार्टर फाइनल में चीन के वेंग होंग यांग से भिड़ेंगे। वहीं, मिक्सड डबल्स में तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला की जोड़ी का सफर दूसरे दौर में ही थम गया। भारतीय जोड़ी को हिकोरी मिदोरिकवा और नात्सू साइतो की जापानी जोड़ी से 21-17, 21-18 से हार मिली। एक और भारतीय जोड़ी अशित सूर्य और अमृता प्रमुथेश को भी हार मिली। उन्हें चीनी ताइपे के ही लिंग फेंग और यांग पो सुन ने 21-8, 21-11 से हराया। महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल में युकी फुकुशिमा और मायू मातसुमोटो की जापानी जोड़ी ने सीधे गेम में 21-9, 23-21 से हराया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें