भारतीय डाक विभाग में नौकरी की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक खबर है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, India Post में भर्ती के लिए चल रहे आवेदन की अंतिम तारीख करीब है। इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवकों /असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 फरवरी को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, डाक विभाग में दसवीं पास कैंडिडेट्स के लिए निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पास आ गई है। इंडिया पोस्ट ने कुछ समय पहले ग्रामीण डाक सेवक के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले कुछ समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है। इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करना चाहते हों, वे फटाफट फॉर्म भर दें। लास्ट डेट आने में केवल दो दिन का समय बाकी है। इन पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2023 है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक, ब्रांच पोस्टमास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद भरे जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें