नई दिल्ली- India Water Start Up कॉन्क्लेव AMRUT-2 में मप्र की ओर से UADD की टीम शामिल हुई, यह कार्यक्रम गत दिनों 12 मार्च 2022 को स्टेल ऑडिटोरियम, इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। इसे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा लॉन्च किया गया। यह सम्मेलन, मनोज जोशी सचिव, MoHUA एवं डी. थारा, अपर सचिव और मिशन निदेशक, MoHUA ki देख रेख में आरम्भ हुआ। विभिन्न राज्य सरकारों के अधिकारियों और MoHUA के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कॉन्क्लेव में अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराइ। Water Sector में कार्य कर रहे देश के विभिन्न हिस्सों के कई स्टार्ट-अप ने अपने नवीन विचारों और अत्याधुनिक तकनीकों के साथ अपनी प्रस्तुतियाँ यहाँ presentations के माध्यम से दीं।
म प्र ने UADD के माध्यम से इस सम्मेलन में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। जिसके तहत मप्र नगरीय प्रशासन से रवि चतुर्वेदी (ईई), सौरभ द्विवेदी (उपयंत्री), कार्तिकेय तिवारी (Design Estimation Engineer), समर्पित सिंह और ऐश्वर्य तिवारी(इंजीनियर) ने इस कॉन्क्लेव में भाग लिया, जिसमें कार्तिकेय तिवारी ने मनोज जोशी सचिव, MoHUA और उपस्थित पैनल के साथ तकनीकी वार्तालाप भी किया।
कॉन्क्लेव के पश्चात डी थारा, अपर सचिव एवं मिशन निदेशक AMRUT (GoI), यहाँ मध्य प्रदेश की ओर से शामिल UADD की टीम के साथ।