मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 3 करोड़ भारतीय रेलवे के यूजर्स का डेटा लीक हुआ है। डार्क वेब पर इस डेटा को बेचा जा रहा है। इसमें यूजर्स का नाम, उम्र, राज्य, मोबाइल नंबर, ईमेल और दूसरी डिटेल्स शामिल हैं। मीडिया की माने तो इंटरनेट की काली दुनिया डार्क वेब पर लाखों भारतीय यूजर्स का डेटा बेचा जा रहा है। डेटा भारतीय रेलवे से जुड़ा हुआ है। ऐसा लग रहा है कि भारतीय रेलवे हाल में ही डेटा ब्रीच का शिकार हुई है। हालांकि, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो इंडियन रेलवे के 3 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है।
दिल्ली: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एम्स के बाद ऑनलाइन सेंधमारों ने अब रेलवे की वेबसाइट पर अटैक किया है। भारतीय रेलवे के करीब 3 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल हैकर की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन 27 दिसंबर को पता चला है कि एक हैकर फोरम पर इन यूजर्स का डाटा बेचा जा रहा है।
मनीकंट्रोल की एक खबर के मुताबिक, हैकर के इस दावे में यूजर का नाम, मोबाइल नंबर, जेंडर, पता, शहर, भाषा सहित कई व्यक्तिगत जानकारियां शामिल हैं। हैकर ने यह भी दावा किया है कि इसमें कई सरकारी ई-मेल आईडी भी शामिल है, जिसे ऑनलाइन बिक्री के लिए रखा गया है। सिक्योरिटी रिसर्चर अभी तक डाटा की सत्यता या इसे हासिल करने के तरीकों के बारे में जानकारी नहीं जुटा पाए हैं। हालांकि, भारतीय रेलवे की तरफ से भी अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Earthquake #IndiaRailway #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें