पिछले कुछ दिनों से irctcconnect.apk ऐप को व्हाट्सऐप और टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स के पास तेजी से सेंड किया जा रहा है और फोन पर इंस्टाल करने के लिए कहा जा रहा है। अब इस ऐप को लेकर भारतीय रेलवे की तरफ से कदम उठाया गया है और यूजर्स को इससे बचने की सलाह दी गई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगर आपने अपने स्मार्टफोन में इंडियन रेलवे की जानकारी के लिए ऐप इंस्टॉल कर रखा है तो यह खबर आपके बेहद काम की है। इस समय IRCTC की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें यूजर्स को एक एप्लीकेशन को लेकर सावधान किया गया है। IRCTC ने अपनी एडवाइजरी में ‘irctcconnect.apk’ नाम के एंड्रॉइड एप्लिकेशन को डाउनलोड नहीं करने की चेतावनी दी है। विदित हो कि, पिछले कुछ दिनों से irctcconnect.apk ऐप को व्हाट्सऐप और टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स के पास तेजी से सेंड किया जा रहा है और फोन पर इंस्टाल करने के लिए कहा जा रहा है। अब इस ऐप को लेकर भारतीय रेलवे की तरफ से कदम उठाया गया है और यूजर्स को इससे बचने की सलाह दी गई है। बताया जा रहा है कि यह बेहद खतरनाक एप्लीकेशन है। स्मार्टफोन में इंस्टाल होने के बाद यह फोन को हैंग हो जाता है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, IRCTC ने एक पब्लिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को ‘irctcconnect.apk’ नाम के संदिग्ध एंड्रॉइड एप्लिकेशन को डाउनलोड नहीं करने की चेतावनी दी है। इस ऐप को वॉट्सएप और टेलीग्राम जैसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के यूजर्स के पास भेजा जा रहा है, और उनसे डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। इस एप को लेकर IRCTC ने कड़ी चेतावनी दी है कि यूजर्स इसे डाउनलोड न करें। यह एप हार्मफुल है। यह फोन में इंस्टॉल होने पर आपके फोन पर कब्जा जमा सकती है। आपकी निजी जानकारी हैकर्स तक पहुंचा सकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें