Indigo: एक जून से हफ्ते में तीन बार बंगलूरू से देवघर के बीच इंडिगो की उड़ानें, एयरलाइन ने बयान जारी कर बताया

0
75
Indigo: एक जून से हफ्ते में तीन बार बंगलूरू से देवघर के बीच इंडिगो की उड़ानें, एयरलाइन ने बयान जारी कर बताया
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो ने झारखंड के देवघर और बेंगलुरु के बीच एक जून से सप्ताह में तीन बार सीधी उड़ान की घोषणा की है। सीधी उड़ानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होंगी। इन दिनों फ्लाइट नंबर 6ई 6435 बेंगलुरु से सुबह 10.05 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12.25 बजे देवघर पहुंचेगी। वापसी उड़ान 6ई 6437 दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर देवघर से उड़ान भरेगी और अपराह्न तीन बजकर 25 मिनट पर बंगलूरू पहुंचेगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि नए मार्ग से भारत के दक्षिणी हिस्से से झारखंड के प्रसिद्ध धार्मिक केंद्रों तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इन नई उड़ानों के साथ, बेंगलुरु कोलकाता, पटना, रांची और दिल्ली के बाद देवघर के साथ एयरलाइन का पांचवां गंतव्य होगा।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा, “हमें बेंगलुरु और देवघर के बीच सीधी उड़ान की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।”

मीडिया सूत्रों के अनुसार, मल्होत्रा ने कहा कि यह न केवल ग्राहकों को झारखंड के पवित्र शहर की अनछुई सुंदरता तक पहुंच प्रदान करेगा, बल्कि बढ़ी हुई पहुंच, उड़ान विकल्प और छात्रों व रोजगार चाहने वालों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवघर धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से सराबोर शहर है और यहां प्रसिद्ध बैद्यनाथ मंदिर है, जो भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है, जिसके आसपास पहाड़ियां, झरने और जंगल हैं। ये उड़ान सेवाएं झारखंड में रहने वालों को बेंगलुरु के आईटी हब में विभिन्न पर्यटन स्थलों तक पहुंच प्रदान करेंगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here