भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 262 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में एक रन की बढ़त मिली। वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद हैं।ऑस्ट्रेलिआई टीम भारत से 62 रन आगे है और उसके 9 विकेट शेष हैं, जबकि मैच में तीन दिन का खेल अभी बाकी है।
इससे पहले चायकाल के बाद भारत की पहली पारी 83.3 overs में 262 रन पर समाप्त हुई। इस तरह भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ एक रन पीछे रही। एक समय भारत ने 139 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। अश्विन 37 रन और अक्षर पटेल 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 5, टॉड मर्फी ने 2, मैथ्यू कुहनेमन ने 2 और पैट कमिंस ने एक विकेट लिया।
Image Source : Twitter @BCCI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #CricketNews #INDvsAUS #BorderGavaskarTrophy #2ndTest #Delhi #Day2Stumps #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें