INDW vs BANW 3rd T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 में बांग्लादेश को हराया, सीरीज में 3-0 की बनाई अजेय बढ़त

0
56
Image source: social media

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को तीसरे टी-20 मैच में 7 विकेट से हराते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई है। जानकारी के अनुसार, सिलहट में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 117/8 का स्कोर बनाया।जवाब में भारतीय टीम ने शफाली वर्मा (51) और स्मृति मंधाना (47) की पारियों बदौलत 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

मीडिया की माने तो, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज दिलारा अख्तर ने 25 गेंद पर 39 रन की पारी खेली। कप्तान निगार सुल्ताना ने 28 रन का योगदान दिया। इन उम्दा पारियों के बावजूद बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 117 रन ही बना सकी। भारत की ओर से राधा यादव ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर और श्रेयंका पाटिल को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को शेफाली और स्मृति ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 59 रन जोड़े। स्मृति ने मारूफा अख्तर जबकि शेफाली ने फारिहा त्रिशना पर चौके से खाता खोला। शेफाली ने शोरिफा खातून का स्वागत तीन चौकों के साथ किया जबकि नाहिदा अख्तर पर भी लगातार तीन चौके मारे।

बता दें कि, शेफाली ने फाहिमा खातून की गेंद पर एक रन के साथ नौवां अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगले ओवर में रितु मोनी को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठीं। आउट होने से पहले शेफाली ने 38 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। स्मृति ने राबेया पर पारी का पहला छक्का जड़ा, लेकिन नाहिदा की गेंद पर फाहिमा के हाथों लपकी गई। मंधाना ने 42 गेंद पर 47 रन बनाए। टीम को जीत के लिए 5.5 ओवर में 18 रन की दरकार थी और टीम ने डी हेमलता (09) का विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here