Infinix Hot 40i स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में हुआ लॉन्‍च

0
104

इंफिनिक्स ने अपनी हॉट सीरीज में नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है इसे भारतीय बाजार में Infinix Hot 40i नाम से सस्ती कीमत पर जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश किया गया है। मीडिया की माने तो, यह फोन चार कलर ऑप्शन्स में खरीदारी के लिए उपलब्ध है। इसमें Palm Blue, Starfall Green, Starlit Black और Horizon Gold शामिल हैं। यह फोन 21 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आने वाले इस डिवाइस की कीमत 8,999 रुपये निर्धारित की गई है।

डिस्प्ले

इनफिनिक्स हॉट 40आई स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 720 x 1612 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल स्टाइल डिजाइन दिया गया है। यही नहीं मोबाइल के डिस्प्ले पर मैजिक रिंग फीचर भी मिलता है जिसकी मदद से जरूरी नोटिफिकेशन देखे जा सकते हैं।

प्रोसेसर

प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला यूनिसोक टी606 आक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है। जबकि ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 जीपीयू मौजूद है।

स्टोरेज

इनफिनिक्स हॉट 40आई स्मार्टफोन 8जीबी रैम के साथ आता है। इसके साथ 8जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट है। यानी की कुल मिलर आपको 16जीबी तक रैम का पावर मिलेगा। वहीं स्मार्टफोन में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है।

फ्रंट कैमरा

फोन की बड़ी खूबी यह है कि इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस कीमत की रेंज में यह बेहद शानदार है। यह कैमरा सेंसर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है जो एफ/2.2 अपर्चर सपोर्ट करता है। इसके साथ बढ़िया फोटो एक्सपीरियंस के लिए डुअल एलइडी फ्लैश भी है।

रियर कैमरा

Infinix Hot 40i में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा है। जिसमें क्वॉड एलइडी रिंग फ्लैश से लैस एफ/1.6 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.0 अपर्चर से लैस 2 मेगापिक्सल एआई लेंस लगा है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए इस नए इनफिनिक्स मोबाइल में 5,000एमएएच बैटरी है। जिसे चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

Infinix Hot 40i मोबाइल फोन एंड्रॉयड 13 आधारित एक्सओएस 13 पर काम करता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here