Infinix Note 40 और Note 40 Pro 4G स्‍मार्टफोन ग्लोबली हुए लॉन्च

0
63

इंफिनिक्स ने अपनी नोट 40 सीरीज को ग्लोबल तौर पर लॉन्च कर दिया है। मीडिया की माने तो, इसके तहत दो 4G स्मार्टफोन Infinix Note 40 और Infinix Note 40 Pro नाम से पेश हुए है। ब्रांड ने एक बार फिर कम कीमत में अनोखे फीचर्स के साथ यूजर्स का दिल जीत लिया है। बता दें कि नोट 40 और नॉट 40 प्रो में नया एक्टिव हेलो एलईडी फीचर मिल रहा है इसके साथ ही 108 मेगापिक्सल कैमरा, 70वॉट तक फास्ट, 20वॉट वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी इन्हें अलग बनाते हैं।

Infinix Note 40 और Infinix Note 40 Pro की कीमत

Infinix Note 40 डिवाइस ग्लोबल तौर पर 199 डॉलर यानी भारतीय कीमत के अनुसार करीब 16,496 रुपये का रखा गया है। Infinix Note 40 Pro मॉडल की शुरूआती कीमत 259 डॉलर जिसका मतलब लगभग 21,470 रुपये है। बता दें कि इन मोबाइल्स की कीमत अलग-अलग देश करेंसी के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा इन्हें कल यानी 19 मार्च से सेल किया जाएगा। यह स्मार्टफोंस जल्द ही भारत में भी पेश होने वाले हैं क्योंकि ब्रांड ने इनका टीजर कमिंग सून के साथ शेयर कर दिया है।

Infinix Note 40 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: इंफिनिक्स नोट 40 स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.78 इंच का बड़ा एफएएचडी + LTPS एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इस पर 1080 x 2436 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 94% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 1300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, DCI-P3 वाइड कलर गमट का सपोर्ट दिया गया है।
  • नया फीचर: ब्रांड ने नोट 40 और प्रो मॉडल दोनों में एक्टिव हेलो नाम से नया फीचर जोड़ा है। यह इस सेगमेंट में AI लाइटिंग वाला पहला फीचर है इसकी मदद से यूजर्स को कॉल या अन्य नोटिफिकेशन आने पर बैक पैनल पर कैमरे के पास दी गई लाइट कलरफुल अंदाज में दिखाई देती है।
  • प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इसमें मीडियाटेक हेलिओ जी99 अल्टीमेट चिपसेट की पेशकश की है। यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो 2.2Ghz की हाईएस्ट क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए माली जी57 एमसी2 जीपीयू लगाया गया है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए यूजर्स को डिवाइस में 8GB रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ 8GB का एक्सटेंटेड रैम सपोर्ट भी है। जिसकी मदद से 16GB तक रैम बढ़ाई जा सकती है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो नोट 40 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और एक AI लेंस मिल जाता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में नोट 40 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, इसके साथ 20 वॉट वायरलेस मैग चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।
  • अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, आईपी 54 स्प्लैश प्रूफ रेटिंग, डुअल सिम 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, डुअल स्पीकर जैसे कई ऑप्शन दिए गए है।
  • ओएस: Infinix Note 40 के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह XOS 14 पर बेस्ड है। 

Infinix Note 40 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: इंफिनिक्स कंपनी ने नोट 40 प्रो मॉडल में 6.78 इंच का LTPS 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले लगाया है। इस पर एफएचडी + 1080 x 2436 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 1300निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और DCI-P3 वाइड कलर गमट का सपोर्ट मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर बेस्ड मीडियाटेक हेलिओ जी99 अल्टीमेट चिपसेट की पेशकश की गई है। यह प्रोसेसर भी सामान्य मॉडल की तरह 2.2Ghz की हाई क्लॉक स्पीड और माली जी57MC2 जीपीयू के साथ काम करता है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए प्रो मॉडल में यूजर्स को 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। इसके साथ ही यह मॉडल 12GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट के साथ आता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो नोट 40 प्रो स्मार्टफोन भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें OIS तकनीक वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो अन्य लेंस 2 मेगापिक्सल के हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में नोट 40 प्रो 5000mAh बैटरी और 70 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला है। इसमें भी 20 वॉट वायरलेस मैग चार्जिंग का सपोर्ट है।
  • अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, आईपी 54 स्प्लैश प्रूफ रेटिंग, डुअल सिम 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, डुअल स्पीकर जैसे कई ऑप्शन दिए गए है।
  • ओएस: Infinix Note 40 Pro मोबाइल भी XOS 14 पर बेस्ड रखा गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here