Infinix Smart 8 HD भारत में लॉन्च हो गया है। ये फोन Infinix Smart 7 HD का ही अपग्रेड वर्जन है। ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 6,299 रुपए रखी गई है, जिसे 5,669 रुपए के इंट्रोडक्टरी प्राइस में खरीदा जा सकता है। इसकी सेल 13 दिसंबर से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। मीडिया की माने तो, फोन तीन कलर ऑप्शन- क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड, गैलेक्सी वाइट और टिंबर ब्लैक में अवेलेबल है। फोन को खरीदने पर 10 प्रतिशत अलग से डिस्काउंट मिल सकता है, लेकिन आपको Axis Bank Card से पेमेंट करनी होगी।
जानकारी के मुताबिक, Infinix Smart 8 HD Android 13 पर वर्क करता है जो XOS 13 बेस्ड है। इंफिनिक्स स्मार्ट 8 HD में 500 की निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करता है। डिवाइस में प्रोसेसिंग के लिए कंपनी ने एंट्री लेवल Unisoc T606 चिपसेट लगाया है। डेटा स्टोर करने के लिए 3GB रैम +64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ ही रैम को बढ़ाने के लिए 3GB एक्सटेंटेड रैम सपोर्ट और माइक्रो SD कार्ड के जरिए 2TB तक इंटरनल स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। इंफिनिक्स स्मार्ट 8 HD के रियर पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और AI लेंस लगा है। इसके साथ रिंग LED फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है। बैटरी के मामले में डिवाइस 5000mAh बैटरी प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी की मदद से यूजर्स 50 घंटे म्यूजिक,36 घंटे वीडियो और 39 घंटे का कॉलिंग टाइम उपयोग कर सकते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 4G, ब्लूटूथ 5.0, WI-FI, USB टाइप, सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरोस्कोप, ई-कम्पास और G-सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें