Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

0
237

Infinix ने भारत में Infinix Zero 30 5G मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी ने पहले ही Zero 30 के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है। डिवइस को आज से फ्लिपकार्ट पर प्री-बुक कर सकते हैं। अगर आप डिवाइस को प्री-ऑर्डर करते हैं, तो आपको चुनिंदा बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट मिल सकती है। मीडिया की माने तो, Infinix Zero 30 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये तय की गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो ये फोन को दो रंगों-गोल्डन ऑवर और रोम ग्रीन में आता है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के  अनुसार, फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ल दी गई है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फोन में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोन में ऑक्टा कोर डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन कैमरे दिए गए हैं। फोन में 108MP का मेन कैमरा के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइ ऐंगल और एक एआई लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड XOX 13 पर काम करता है। Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। दावा किया गया है कि महज 30 मिनट में बैटरी को शून्य से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here