Infosys CEO Salary: इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख को वित्त वर्ष 24 में मिले ₹66 करोड़, पिछले साल से 17% बढ़ा वेतन

0
34
Infosys CEO Salary: इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख को वित्त वर्ष 24 में मिले ₹66 करोड़, पिछले साल से 17% बढ़ा वेतन
(इंफोसिस सीईओ सलिल पारेख दाएं से दूसरे) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख का सालाना वेतन वित्तीय वर्ष 2024 में 17.3% बढ़कर 66.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई। पारेख ने FY23 में ₹56.4 करोड़ का वेतन प्राप्त किया था। पिछले वित्तीय वर्ष में उनका सालाना वेतन वित्तीय वर्ष 2022 की सैलरी 71.02 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 56.4 करोड़ रुपये रह गया था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पारेख के पारिश्रमिक में फिक्स्ड पे, वेरिएबल पे, रिटायरल बेनिफिट्स और इस अवधि के दौरान स्टॉक इंसेंटिव मूल्य शामिल है। पारेख का कुल फिक्स्ड वेतन वित्तीय वर्ष 2023 में ₹7.12 करोड़ से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2024 में ₹7.47 करोड़ हो गया। उन्हें FY23 के ₹18.73 करोड़ की तुलना में FY24 में ₹19.75 करोड़ रुपये बोनस के रूप में दिए गए।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, FY24 के लिए पारेख के वेतन में 2,58,636 RSU (प्रतिबंधित स्टॉक यूनिट) के जरिए जुटाए गए ₹39.03 करोड़ रुपये भी शामिल थे। इसके विपरीत, वित्त वर्ष 23 के दौरान, पारेख के पारिश्रमिक में आरएसयू के जरिए 30.60 करोड़ रुपये जोड़े गए थे। इस बीच, कर्मचारियों का औसत वेतन (MRE) क्रमशः वित्त वर्ष 2024 और वित्तीय 2023 में 9,77,868 रुपये और 9,00,012 रुपये रहा। वित्तीय वर्ष 2023 की तुलना में वित्तीय 2024 में MRE में वृद्धि 8.65% की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर, इन्फोसिस के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नंदन एम. नीलेकणि ने स्वेच्छा से कंपनी को दी गई अपनी सेवाओं के लिए कोई पारिश्रमिक नहीं लेने का फैसला किया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here