Instagram पर यूजर्स को Bio में मिल रहा नया फीचर, ऐड कर सकते हैं 5 लिंक

0
141

मेटा के स्वामित्व वाले Instagram ने अपने यूजर्स को एक नया अपडेट दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंस्टाग्राम यूजर्स अब अपने प्रोफाइल के बायो में पांच लिंक ऐड कर सकते हैं। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम चैनल पर एक पोस्ट में नए फीचर की घोषणा करते हुए कहा, “यह फीचर क्रिएटर्स की बढ़ती डिमांड के बाद लाया जा रहा है” नए फीचर के साथ, उपयोगकर्ता अब मोबाइल ऐप में अपनी प्रोफाइल को एडिट करके अलग अलग सोशल मीडिया के लिंक जोड़ सकते हैं, जहां वे उन्हें नए नए टॉपिक भी ऐड कर सकते हैं। अब इंस्टाग्राम की प्रोफाइल को पहले से भी अधिक अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है।

मीडिया सूत्रों की माने तो, मेटा के पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को लेकर यूथ में ज्यादा क्रेज रहता है। कंपनी के इस प्लेटफॉर्म में यूजर्स और क्रिएटर्स को रील बनाने ही नहीं शेयरिंग, चैटिंग और इससे भी बढ़कर सुविधाएं दी जाती हैं। अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर यूजर्स के लिए अलग-अलग फीचर्स को रोलआउट करती रहती है। इसी कड़ी में यूजर्स के लिए एक नई सुविधा को जोड़ा गया है। अगर आप भी इंस्टग्राम यूजर हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए नई जानकारी वाला हो सकता है। दरअसल कंपनी ने यूजर्स के लिए उनके बायो सेक्शन में एक नई सुविधा दी है। यूजर्स अब अपने बायो को ज्यादा जानकारी वाला बनाने के लिए पांच लिंक्स जोड़ सकेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here