मेटा Facebook और Instagram के अवतार सेक्शन में कुछ नया ऐडआन करने जा रहा है। इससे यूजर्स से अपनी प्रोफाइल को पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव बना पाएंगे। धीरे धीरे ये अपडेट्स सभी यूजर्स को मिल रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूजर्स के अनुभवों को और बेहतर बनाने के लिए मेटा इंस्टाग्राम और फेसबुक में नए नए अपडेट्स लाता रहता है। मेटा ने पिछले साल यूजर्स के लिए अवतार नाम का एक फीचर जारी किया था जिसमें यूजर्स खुद की फोटो को एक कार्टून के रूप में प्रोफाइल में ऐड कर सकते है। अब इस अवतार सेक्शन में मेटा ने बड़ा अपडेट जारी करने जा रहा है। इस अपडेट के बाद यूजर्स के अवतार सेक्शन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
मीडिया सूत्रों की माने तो, सोशल मिडिया ऐप्स पर कई नए फीचर आ रहे हैं। पिछले साल मेटा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए अवतार नाम का एक फीचर जारी किया था जिसकी मदद से लोग खुद को एक कार्टून के रूप में रिफ्लेक्ट कर सकते हैं। प्रोफाइल पिक्चर के साथ-साथ अवतार के जरिए भी सामने वाला आपको देख सकता है। इसके बाद मेटा ने Avatar स्टोर और वॉट्सऐप पर भी इसे अनाउंस किया था। यूजर्स को भी ये नया फीचर काफी पसंद आ रहा है। इस बीच मेटा Avatar सेक्शन में फिर कुछ एडऑन करने जा रहा है जिसके बाद आपके अवतार और भी अट्रैक्टिव और अपीलिंग लगेंगे। दरअसल, मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर Avatar सेक्शन में कुछ बॉडी टाइप, हेयर कलर और क्लोथिंग से जुड़े अपडेट देने वाला है। यानि अब यूजर और बेहतर तरीके से अपने Avatar को कस्टमाइज कर पाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें