आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस अवसर पर बीसीएलएल ने नारीशक्ति का सम्मान करते हुए उन्हें आज नगरसेवा बसों में मुफ्त सफर की सौगात दी है। शहर के अंदर कहीं भी आने-जाने पर बीसीएलएल की किसी भी बस में उनसे किराया नहीं वसूला जाएगा। इसकी फैसला आइएसबीटी स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित गुरुवार को बीसीएलएल की बोर्ड बैठक में लिया गया है। इससे पहले हर साल रक्षाबंधन पर यह सुविधा मिलती रही है।
बता दें कि, शुक्रवार यानी आज महाशिवरात्रि भी है। शुक्रवार को सुबह 6 बजे से लेकर रात के नौं बजे तक महिलाएं सिटी बस मंदिर जा सकती हैं। महापौर मालती राय, प्रभारी निगम कमिश्नर शिवम वर्मा की उपस्थिति में भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डारेक्टर्स की गुरुवार को एक बैठक हुई थी। उसी में ये फैसला लिया गया। महापौर मालती राय की ओर से सुझाव दिया गया था कि, अतंराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें