iOS 18 का पब्लिक बीटा वर्जन हुआ रिलीज

0
74
iOS 18 का पब्लिक बीटा वर्जन हुआ रिलीज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले महीने 10 जून को वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में iOS 18 अपडेट की घोषणा की गई थी। अब एप्पल ने आखिरकार iOS 18 का पब्लिक बीटा वर्जन रिलीज कर दिया है। अपडेट में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। अपडेट में कस्टमाइजेशन विकल्पों का एक नया सेट, नए टेक्स्ट इफेक्ट, ऐप्स को लॉक करने और हाइड करने की सुविधा, मेल इनबॉक्स को मैनेज करने जैसे तमाम फीचर्स शामिल हैं। जो यूजर इसे इंस्टॉल करना चाहते हैं वह अब iOS 18 का पब्लिक बीटा डाउनलोड कर सकते हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एप्पल ने iOS 18 का पहला पब्लिक बीटा वर्जन रिलीज कर दिया है। iOS 18 के बाद आईफोन का पूरा लुक बदल गया है। इसके अलावा कई सारे इंटरफेस बदले हैं और एप आइकन भी बदले-बदले नजर आ रहे हैं। iOS 18 के पहले पब्लिक बीटा के साथ एपल इंटेलिजेंस फीचर को लॉन्च नहीं किया गया है। iOS 18 का पब्लिक बीटा वर्जन उन सभी आईफोन को मिलेगा जो 2018 और उसके बाद लॉन्च हुए हैं यानी इस लिस्ट में iPhone XS का भी नाम है। यदि आप भी बीटा वर्जन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पहले बीटा यूजर बनना होगा। इसके लिए आईफोन की सेटिंग में जाकर जेनरल में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट में जाएं और iOS 18 public beta के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप इसे इंस्टॉल और इस्तेमाल कर पाएंगे। ध्यान रहे कि बीटा वर्जन में सिक्योरिटी खामियां होती हैं और कई सारे बग होते हैं। इसलिए इसे प्राइमरी डिवाइस में इंस्टॉल ना करें।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here