दुनियाभर में अपने महंगे प्रोडक्ट के लिए पहचानी जाने वाली कंपनी एपल अब आईफोन के बाद एपल AirPods की मैन्यूफैक्चरिंग शुरू कर सकता है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चीन में बढ़ती दिक्कतों के बाद यूएस कंपनी एपल अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए नया बाजार तलाश रहा है। कंपनी भारत में पहले से ही iPhone का प्रोडक्शन कर रही है और अब उम्मीद है कि एपल बहुत जल्द Airpods की यूनिट लगा सकती है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर, प्रीमियम प्रोडक्ट निर्माता कंपनी एपल भारत में आईफोन का प्रोडक्शन कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने बहुत से मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को इस भारत में शिफ्ट भी कर दिया है क्योंकि Apple को चीन में कुछ दिक्कतें थीं। भारत में अभी तक आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग हो रही है, लेकिन अब खुलासा हुआ है कि Apple अब भारत में भी AirPods की मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी भी कर रही है। मीडिया के अनुसार, फॉक्सकॉन ने भारत में नई फैक्ट्री बनाने के लिए करीबन 200 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया है। इस नई फैक्ट्री में ही एपल के वायरलेस ईयरबड्स का उत्पादन होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें