IPL 2023 T20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है और इसका खुमार दर्शकों के सिर चढ़ चुका है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले डे-नाईट T20 मैचों में काफी संख्या में दर्शक मैच देखने स्टेडियम पहुंच रहे हैं, जिसे देखते हुए, DMRC ने क्रिकेट प्रेमियों की घर वापसी के लिए आखिरी मेट्रो ट्रेनों के परिचालन के समय को बढ़ाने का फैसला किया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, कल 4 अप्रैल को मैच खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में दर्शक देर रात सुरक्षित मेट्रो में सफर कर घर पहुंचे। अरुण जेटली स्टेडियम में डे-नाईट मैचों के दिन पहुंच रहे दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए DMRC ने दर्शकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाईन को छोड़ कर सभी लाईन के मेट्रो स्टेशन से चलने वाली आखिरी मेट्रो ट्रेनों के समय को 30 से 50 मिनट तक बढ़ाने का फैसला किया है। मीडिया की माने तो, अप्रैल में 4, 11, 20, 29 और मई में 6, 13, 20 तारीख को दिल्ली में मैच होने हैं जिसकी शुरुआत कल हो गई है। मैच के दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त टोकन वेंडिंग मशीन, प्री-वेंडेड टोकन काउंटर और कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें