IPL का 16वां संस्करण जारी है। एक हफ्ता लीग को शुरू हुए हो गया है और इस बार जियो नेटवर्क ने डिजिटल प्लेटफॉर्मे पर ऐसी धूम मचा रखी है कि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क बुरी तरह पिछड़ गया है। यह तो बात डिजिटल की है, वहीं टीवी व्यूअरशिप के भी गिरने के आंकड़े सामने आ रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 के सीजन के पहले मैच में पिछले छह सत्रों में टीवी व्यूअरशिप के मामले में दूसरी सबसे कम संख्या दर्ज की गई। हालांकि डिजिटल व्यूअरशिप ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
मीडिया सूत्रों की माने तो, आईपीएल 2023 का उत्साह इन दिनों चरम पर है। टी20 लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को हुई। स्टेडियम में बड़ी संख्या में फैंस पहुंच भी रहे हैं। ऐसे में लग रहा था कि टीवी पर भी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को खूब पसंद किया जा रहा होगा। लेकिन बार्क की रिपोर्ट इसके उलट है। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए ओपनिंग मैच में सिर्फ 22 फीसदी शहरी और ग्रामीण फैंस ही टीवी पर जुड़ सके। यह पिछले 2 सीजन के मुकाबले कम है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें