आईपीएल के 16वें सीजन में कल खेले गए 24वें मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हराकर इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स अब पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर यह इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तीसरी हार है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कॉनवे ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए। कॉनवे ने अपनी पारी में 6 ही छक्के और 6 चौके लगाए। उनके अलावा शिवम दुबे ने 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 52 रन और रहाणे ने 37 रनों का योगदान दिया। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 218 रन ही बना पाई और मैच को 8 रन से हार गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस के शानदार अर्धशतक लगाए लेकिन उनके अर्धशतक व्यर्थ चले गए। ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 76 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। जबकि डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। इस मैच में कुल 33 छक्के लगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 16 छक्के लगाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #IPL #IPL2023 #CSKvsRCB #RCBvsCSK #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें