मंगलवार (02 मई) को आईपीएल के 16वें सीजन के खेले गए 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रन से हराकर इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। वही, गुजरात टाइटंस की यह इस सीजन में तीसरी हार है।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अमन खान ने 44 गेंद में 51 रन की पारी खेली। गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जबकि मोहित शर्मा को 2 सफलता मिली। राशीद खान ने भी 1 विकेट लिया। जवाब में 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन पर ही बना सकी और मैच को 5 रनों के अंतर से हार गई। गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 53 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली। जबकि राहुल तेवतिया ने 7 गेंदों में 20 रन की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी में खलील अहमद और इशांत शर्मा को 2-2 सफलता मिली। जबकि एनरिक नॉर्खिया और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #IPL #IPL2023 #DCvsGT #GTvsDC #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें