आईपीएल के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 12 रन से हराया। यह इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की पहली जीत है। ज्ञात हो कि उसे पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अपने होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। चेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को जीत के लिए 218 रन का लक्ष्य दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 31 गेंद पर 57 रन की पारी खेली। ऋतुराज के अलावा डेवोन कॉन्वे ने 29 गेंद पर 47 रन की पारी खेली। अंबाती रायुडू 14 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। शिवम दुबे ने 16 गेंद पर 27 रन बनाए। मोईन अली ने 13 गेंद पर 19 रन का योगदान दिया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 3 गेंदों में 12 रन का योगदान दिया। जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी। लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए कायेल मेयर्स ने 22 गेंद पर 53 रन की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मोईन अली ने गेंद से कहर बरपाते हुए महज 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #IPL #IPL2023 #CSKvsLSG #LSGvsCSK #CSK #ChennaiSuperKings #MSD #MSDhoni #Dhoni #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें