आईपीएल 2023 में कल दो मुकाबले खेले गए। कल खेले गए पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रोमांचक तरीके से चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया। वही कल के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया।
आईपीएल के 16वें सीजन का 41वां लीग मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स ने बेहद ही रोमांचक तरीके से मैच की अंतिम गेंद पर मैच अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 52 गेंद में नाबाद 92 रन की पारी खेली। जवाब में 201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 6 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। ज्ञात हो कि पंजाब किंग्स को मैच की अंतिम गेंद पर जीत के लिए 3 रनों की जरुरत थी।
आईपीएल के 16वें सीजन का 42वां लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। यह आईपीएल इतिहास का 1000 वां मैच था। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों का लक्ष्य दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए यशसवी जायसवाल ने 62 गेंदों पर 124 रनों की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 55 रन बनाए। जबकि कैमरन ग्रीन ने 26 गेंदों पर 44 रन का योगदान दिया। इसके अलावा टिम डेविड ने 14 गेंदों पर नाबाद 45 रन की विस्फोटक पारी खेली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #IPL #IPL2023 #CSKvsPBKs #PBKsvsCSK #MIvsRR #RRvsMI #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें