रविवार (23 अप्रैल) को आईपीएल के 16वें सीजन के खेले गए 33वें मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने एकतरफा मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 49 रन से हराकर इस सीजन में अपनी पांचवी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में अभी शीर्ष पर पहुंच गई है। वही, कोलकाता नाइट राइडर्स की यह इस सीजन में पांचवी हार है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्लेबाजी में अजिंक्य रहाणे ने 29 गेंदों पर नाबाद 71 रन, डेवोन कॉनवे ने 40 गेंदों पर 56 रन और शिवम दुबे ने 21 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना पाई। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बल्लेबाजी में जेसन रॉय ने 61 और रिंकू सिंह ने नाबाद 53 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी में तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा ने 2-2 विकेट लिए। जबकि मोईन अली, पथिराना, जडेजा और आकाश सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #IPL #IPL2023 #KKRvsCSK #CSKvsKKR #AjinkiyaRahane #ShivamDube #DevonConway #MSDhoni #Dhoni #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें