IPL 2023 का महामुकाबला लीग के इतिहास की 2 सबसे बड़ी टीमों के बीच शनिवार को होने जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मीडिया की माने तो, चेन्नई ने 16.25 करोड़ की भारी-भरकम कीमत पर इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपने साथ जोड़ा था। हालांकि, शुरुआती दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है लेकिन उनकी मौजूदगी से विपक्षी टीम की टेंशन बढ़ जाती है। पर वह मुंबई के खिलाफ मैच से पहले पूरी तरह फिट नहीं हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन के बाद बेन स्टोक्स की एड़ी में दर्द की समस्या हुई। इसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें करीवन 10 दिन आराम करने की सलाह दी है। हालांकि, CSK के मैनेजमेंट की ओर से इस पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इतना साफ है कि अगर उनके पैर में दिक्कत हुई है तो मैनेजमेंट उनको लेकर जल्दबाजी करने का जोखिम नहीं उठाएगा। इतना ही नहीं आगे इंग्लैंड को एशेज भी खेलनी है और वह टेस्ट टीम के कप्तान हैं तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की भी उनकी फिटनेस पर नजरें होंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें